Friday, May 29, 2009

सरकार का सत्यम प्रकरण !!!





हिंदुस्तान ३० मई २००९.
UPA(कॉंग्रेस) सरकार के आते ही भारत की अर्थ व्यवस्था मे ऐसा परिवर्तन आने लगा है की जैसे इसे कोई जबरदस्त टॉनिक मिल गया हो. ये बहुत ही अच्छी बात है लेकिन मन नही मान रहा है की इतनी जल्दी भी कही ऐसा सुधार होता है क्या!!! कही किसी मन के कोने से एक अंदेशा आता है की कही ये सरकार का सत्यम प्रकरण तो नहीं , ना हो तो ही अच्छा है
मन मे ये बात आई तो कह रहा हूं क्यों की अभी भी पूर्ण रूप से विश्वास नही हुआ है इस सरकार पर
कृपया आप भी प्रकाश डाले ।

No comments:

Post a Comment